Supriya shrinate on Ramesh bidhuri:राजनीति में नेताओं की बयानबयानबाजी तो आम होती है लेकिन कभी कभी नेता कुछ ऐसा बयान देते हैं जिससे चारों ओर घमासान मच जाता है ऐसा ही बयान दिया है दिल्ली बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी (Ramesh bidhuri) ने। उन्होंने कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस भड़की हुई है। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (supriya shrinate) ने रमेश बिधूड़ी के बयान को महिला विरोधी बताया है।
#Rameshbidhuri #Priyankagandhi #Supriyashrinate #congress #BJP #Delhielection